हल्द्वानी: उत्तराखंड में कांग्रेस की राजनीति भी बड़ी गजब की है 2022 में विधानसभा चुनाव हैं और कांग्रेस अपनी आंतरिक राजनीतिक में ही उलझी पड़ी है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने प्रभारी को ट्वीट करते हुए लिखा कि राज्य में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर देना चाहिए, ठीक उसके उलट कुछ घंटे बाद नेता प्रतिपक्ष का बयान आया है कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की परंपरा ही नहीं है।
आज तक जितने चुनाव हुए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में लड़े गए और फिर बहुमत आने के बाद पार्टी किसी एक नेता को सत्ता नेतृत्व की जिम्मेदारी देती है ऐसा ही खुद हरीश रावत के साथ भी हुआ। हरीश रावत की मांग और इंदिरा के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही कांग्रेस अपने आंतरिक मसलों में उलझी हुई दिखाई दे रही है।
The post उत्तराखंड कांग्रेस में खलबली : हरदा के बयान पर बोलीें इंदिरा हृदयेश : प्रीतम सिंह कप्तान first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment