रामनगर के गौजानी में करंट लगने से टस्कर हाथी की मौत हो गई है। कॉर्बेट की बिजरानी रेन्ज की सीमा से करीब 50 मीटर दूर हाथी का शव मिला है। हाथी की मौत खेत मे लगे बिजली के तार को सूंड से खींचने के चलते हुई है। यहां किसान ने सुरक्षा की दृष्टि से बल्ब लगाया हुआ था। यह हाथी शनिवार को देर शाम चोरपानी में दिखायी दिया था। जिसे वनकर्मी और ग्रामीण जंगल मे खदेड़ने का प्रयास कर रहे थे। बगीचे के माली नंदकिशोर ने इसकी सूचना दी है। बगीचे के बुजुर्ग मालिक रामनगर में रहते हैं और उन्होंने देखभाल के लिए माली को रखा हुआ है। सुबह उसने खेत में पड़े हुए हाथी को देखा तो इसकी सूचना खेत के मालिक और ग्राम प्रधान को दी।
The post रामनगर ब्रेकिंग : टस्कर हाथी की करंट लगने से मौत first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment