देहरादून: डीजीपी अशोक कुमार ने दो दिन पहले उत्तरकाशी जिले के दौरे के दौरान आराकोट में पुलिस चौकी खोलने के बात कही थी। उसके अधिसूचना जारी कर दी गई है। उत्तराखंड शासन की ओर से आज उत्तरकाशी जिले के मोरी थाने अंतरगत रिपोर्टिंग पुलिस चैकी आराकोट के बनाये जाने की अधिसूचना निर्गत कर दी गई है।
इस रिपोर्टिंग पुलिस चैकी आराकोट के तहत 11 गांवों को सम्मलित किया गया है। जिनमें नकोट, सनैल, मोल्डी, टिकोची, डगोली, बरनाली, जागटा, चिवां, वला और मौंडा शामिल हैं। प्रदेश में अब कुल पुलिस थानों की संख्या 160 और रिपोर्टिंग पुलिस चैकियों की संख्या 237 हो गई है।
The post उत्तरकाशी: आराकोट में खुलेगी पुलिस चौकी, अधिसूचना जारी first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment