देहरादून: आज देहरादून-डाईवाला रूट पर सिटी बसों की हड़ताल है। बस संचालकों ने लच्छीवाला टोल प्लाजा पर होने वाली वसूली के विरोध में सिटी बस संचालकों ने हड़ताल का ऐलान किया है। बस संचालक विरोध में अपनी बसें लच्छीवाला टोल प्लाजा पर खड़ी कर प्रदर्शन करेंगे।
देहरादून से डोईवाला और जौलीग्रांट तक करीब 50 सिटी बसें चलती हैं। इनका कहना है कि एक बार में उनसे 135 रुपये वसूले जा रहे हैं। दिनभर में 500 से 600 रुपये केवल टोल प्लाजा पर ही चले जाते हैं। ऐसे में वो अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे करेंगे।
पहले से ही कोरोना से जूझ रहे सिटी बस संचालकों की यूनियन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह नेगी ने कहा कि इस नुकसान की भरपाई नहीं हो पा रही है। देहरादून से डोईवाला-जौलीग्रांट रूट पर कोई सिटी बस नहीं चलेगी। दूसरी ओर, मैक्सी कैब एसोसिएशन भी टोल प्लाजा पर वसूली के विरोध में उतर आई है।
The post उत्तराखंड : इस रूट पर जाने वालों के लिए जरूरी खबर, नहीं चलेंगी बसें first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment