रुड़की: मंगलौर क्षेत्र में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा। घटना की सूचना मिलते हैं भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे।
ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तार करने के साथ ही मृतक के परिजनों को मौके पर ही मुआवजा दिलाए जाने की मांग भी की। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने परिजनों को आश्वासन दिया, जिसके बाद घंटों मशक्कत करने के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
The post उत्तराखंड : बाइक सवार को वाहन ने कुचला, दर्दनाक मौत first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment