लक्सर: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी, निरंजनपुर रोड पर तेज रफ्तार का कहर नजर आया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल। सूचना पर पहुंची रायसी चैकी पुलिस ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। घायल व्यक्ति की हालत नाजुक देखते हुए निजी अस्पताल ने हायर सेंटर भेजा गया है।
क्षेत्र में इस तरह के हादसे आम बात हो गए हैं। लगातार तेज रफ्तार ट्रकों से लोगों को जान का खतरा बना रहता है। कई बार पुलिस से इस तरह के मामलों में शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे लोगों में आक्रोश है। लोगों ने पुलिस से इस तरह के मामलों को रोकने की मांग की है। ट्राकों की रफ्तार तेज होने से अक्सर हादसे होते रहते हैं।
The post लक्सर ब्रेकिंग : तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार को मारी टक्कर, हालत गंभीर first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment