R.I.P. Captain, generous of heart, steadfast in friendship and loyal to the end. A life well lived. I will miss you deeply. pic.twitter.com/rGp2H86kdc
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 18, 2021
कांग्रेस की बुधवार दिन की शुरुआत बुरी खबर के साथ हुई। कांग्रेस ने दिग्गज नेता को खो दिया है। जी हां बता दें कि बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता कैप्टन सतीश शर्मा का गोवा में निधन हो गया. जानकारी मिली है कि कैप्टन शर्मा लंबे समय तक अमेठी लोकसभा क्षेत्र में गांधी परिवार के प्रतिनिधि थे. सतीश शर्मा रायबरेली और अमेठी से सांसद भी रहे. 1993 से 1996 में वो केंद्र में पेट्रोलियम मंत्री थे. सतीश शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी माने जाते थे. उनके निधन पर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने दुख जताया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। इसी के साथ कई कांग्रेसियों ने कैप्टन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
The post कांग्रेस ने खोया दिग्गज नेता, कैप्टन सतीश शर्मा का निधन, माने जाते थे राजीव गांधी के करीबी first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment