अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो
डीजल नब्बे पेट्रोल सौ
सौ मे लगा धागा
सिलेंडर ऊछल के भागा— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) February 18, 2021
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। पेट्रोल डीजल की कीमत देश के कई राज्यों में 100 रुपये तक पहुंच गई है। जनता में इससे रोष है। वहीं विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस से लेकर कई पार्टियां इसका विरोध प्रदर्शन कर रही है।। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया है. मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गईं. इसे लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस और शिव नेता उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट किया है. उर्मिला मातोंडकर ने लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है और अपने तरीके से इस बात को पेश भी किया है
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों पर ट्वीट करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट किया कि अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो, डीजल नब्बे पेट्रोल सौ, सौ मे लगा धागा, सिलेंडर ऊछल के भागा.’ इस तरह उन्होंने देश में पेट्रोल, डीजर और एलपीजी की बढ़ती कीमतों को लेकर तंज कसा है. इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं और इसे रिट्वीट भी किया जा रहा है.
The post उर्मिला का वार, बोलीं-अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो, डीजल नब्बे पेट्रोल सौ, सौ मे लगा धागा, सिलेंडर ऊछल के भागा first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment