चमोली के तपोवन में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा में मरने वालों की संख्या 60 के पार पहुंच गई है.इस घटना को 13 दिन बीत चुके हैं और राहत बचाव कार्य अब भी जारी है। इस आपदा के दौरान एक महिला की वजह से न सिर्फ उसके बेटे की जान बची बल्कि बेटे सहित कुल 25 लोगों की जिंदगियां बच गईं। आपदा में लोगों की जान बचाने वाली इस महिला की हर तरफ तारीफ हो रही है।
अब इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चमोली की इस महिला को सम्मानित करने का ऐलान किया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर महिला को पांच लाख रुपये देकर सम्मानित करने की घोषणा की है। अखिलेश यादव ने इसके साथ ही यूपी के लापता लोगों के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तराखंड की जिस जागरूक माँ ने उत्तराखंड हादसे में अपने बेटे की ही नहीं बल्कि 25 और लोगों की भी जान बचाई उन्हें समाजवादी पार्टी 5 लाख रुपये से सम्मानित करेगी। उत्तर प्रदेश सरकार से सपा की माँग है कि वो इस हादसे में लापता उप्र के निवासियों के परिवारों को 20-20 लाख का मुआवजा दे।
आपको बता दें कि ऋषि गंगा में सैलाब आने से ठीक पहले इस मां ने अपने बेटे को फोन कर बैराज से दूर जाने को कहा था। हालांकि पहले उसने अपनी मां की बात को नजरंदाज किया लेकिन उसकी मां ने दोबारा फोन कर कहा कि धौलीगंगा में सैलाब आया है जिसके वह अपने दोस्तों को लेकर वहां से निकल गया जिससे 25 लोगों की जिंदगी बच गई।
उत्तराखंड की जिस जागरूक माँ ने उत्तराखंड हादसे में अपने बेटे की ही नहीं बल्कि 25 और लोगों की भी जान बचाई उन्हें समाजवादी पार्टी 5 लाख रुपये से सम्मानित करेगी.
उप्र सरकार से सपा की माँग है कि वो इस हादसे में लापता उप्र के निवासियों के परिवारों को 20-20 लाख का मुआवज़ा दे. pic.twitter.com/cZHegSUz3j
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 20, 2021
The post चमोली की इस महिला को सम्मानित करेंगे अखिलेश यादव, तपोवन आपदा में बचाई है कईं जिंदगियां first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment