देहरादून: प्रमोशन मिलने के बाद इंस्पेक्टर से सीओ बने पुलिस अधिकारियों की तैनाती का इंतजार समाप्त हो गया है। पुलिस मुख्यालय ने पुलिस निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नति के साथ उनकी वर्तमान तैनाती से नवीन तैनाती पर स्थानान्तरित कर दिया है। साथ ही दो पुलिस उपाधीक्षकों का भी ट्रांसफर किया गया है।
राजेंद्र सिंह, दलनायक 31 पीएसी से सहायक सेनानायक 31 पीएसी रुद्रपुर, ऊधमसिंहनगर। महेश चन्द्र, प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल से जनपद नैनीताल (उच्च न्यायालय, नैनीताल की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही पुलिस उपाधीक्षकों को उनकी वर्तमान तैनाती से नवीन तैनाती पर स्थानान्तरित किया गया। आशीष भारद्वाज को चमोली से ऊधमसिंहनगर और धन सिंह तोमर को टिहरी गढ़वाल से चमोली भेजा गया है।
The post उत्तराखंड: पुलिस में इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, जानें किसको कहां मिली तैनाती first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment