horrific accident at muzaffarnagar wedding ceremony… pic.twitter.com/gFDLkLWc16
— AMAR (@amar4media) February 17, 2021
यूपी के मुजफ्फरनगर में मंगलवार रात को दर्दनाक हादसा हुआ. हाइवे पर एक बारात में उस वक्त मातम पसर गया जब एक अनियंत्रित कार ने कई बारातियों को रौंद दिया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. मामला नई मंडी थाना क्षेत्र का है. हादसा उस वक्त हुआ जब दुल्हन कार के सनरूफ पर डांस कर रही थी. इस हादसे के बाद शादी समारोह में कोहराम मच गया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी चालक मौके से कार छोड़कर फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नई मंडी स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक व्यक्ति का नाम प्रमोद बताया जा रहा है.
The post VIDEO : सनरुफ से निकलकर डांस कर रही थी दुल्हन, तभी तेज रफ्तार कार ने बारातियों को हवा में उड़ाया first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment