उत्तराखंड में फिर कोरोना का कहर बरप रहा है। आज रविवार को कोरोना के 137 नए संक्रमित मिले, वहीं, 32 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव केस भी बढ़कर 861 हो गए हैं। राहत की बात ये है कि आज 21 मार्च रविवार को भी किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 98448 हो गई है। इनमें से 94462 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कुल 1704 की मौत हो चुकी है।
बता दें कि आज देहरादून में 53 और हरिद्वार में 41 संक्रमित मिले। हरिद्वार जिले में अब तक कोरोना के कुल संक्रमित 14566 मिल चुके हैं। कुंभ में संक्रमण का खतरा बढ़ गया हैजिसको लेकर केंद्र ने भी चिंता जाहिर की है।
The post उत्तराखंड में फिर कोरोना का कहर, आज 100 के पारा आंकड़ा, सबसे ज्यादा देहरादून में मिले केस first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment