लकसर में गन्ना समिति द्वारा करीब ढाई सौ किसानों के गन्ना पर्ची बॉन्ड भर दिए जाने से नाराज क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने गन्ना समिति कार्यालय पर जमकर हँगामा किया। किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि समिति के कुछ अधिकारी कर्मचारी, दबंग किस्म के किसानों के दबाब में आंकर गलत तरीक़े से गन्ना पर्ची बॉन्ड भरने का काम कर रहे हैं जिससे हजारों किसानों के सामने गन्ना सप्लाई करने में बड़ी दिक्कतें खड़ी हो रही है।
हँगामा करने वाले किसानों का कहना है कि जिन दबंग किसानों ने अपने बॉन्ड भरवाए हैं। उन्होंने एक साथ कई कई गन्ना पर्चियां जारी करा ली है। ऐसे में बाकी किसानों की पर्चियां जारी नहीं हो सकी है जिससे उनका गन्ना खेतों में ही सड़ रहा है। किसानों के भारी हंगामे के बाद समिति के चेयरमैन जितेंद्र नागर और डायरेक्टरों ने गन्ना बॉन्ड भरने की प्रक्रिया पर तुरत रोक लगाने के निर्देश समिति सचिव को दिए हैं।
The post लक्सर : गन्ना पर्चियों को लेकर किसानों का हँगामा, दबंगों पर लगाया आरोप first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment