देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना भयानक रुप लेता जा रहा है। बीते कई दिनों से उत्तराखंड में कई सौ मामले सामने आ रहे हैं। बात करें मंगलवार की तो मंगलवार को 791 मामले सामने आए हैं जिससे एक बार फिर से उत्तराखंड में हड़कंप मच गया है। बता दें कि एक बाऱ फिरसे सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि दून में कई कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।वहीं बता दें कि बड़ी खबर स्वास्थ्य महानिदेशालय से हैं.
जी हां बता दें कि स्वास्थ्य महानिदेशालय में दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अधिकारियों ने कर्मचारियों को आईसोलेट करवाया और पूरे कार्यालय को सैनिटाइज करवाया। वहीं कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों के सम्पर्क में आए कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया है। महानिदेशालय में कर्मचारियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और जो पॉजिटिवों के सम्पर्क में आए हैं उनको तुरंत आईसोलेट होने और कोरोना जांट कराने की अपील की गई है।
The post बड़ी खबर : उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय में कोरोना का आक्रमण, दो कर्मचारी पॉजिटिव first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment