देहरादून में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। देहरादून एसटीएफ ने विदेशी नागरिकों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जी हां बता दें कि देहरादून में रहकर ठग अमरीकी नागरिकों को ठगने का काम करते थे जिसका भंडाफोड़ एसटीएफ ने किया है। एसटीएफ ने आईटी पार्क के एक ऑफिस से मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। ये खबर चर्चाओं का विषय बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार अमरीकी नागरिकों को ठगने वाले गिरोह विभिन्न सेवाएं देने और फर्जी वायरस से सिस्टम को बचाने का झांसा देकर ठग ठगी करते थे। गिरोह के तार अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराध से जुड़े हैं। एसटीएफ को उनके करोड़ों के ट्रांजेक्शन का भी पता चला है जिसकी जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
The post देहरादून से बड़ी खबर : अमेरीकी नागरिकों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड IT पार्क से गिरफ्तार first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment