देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का कहर बरपना शुरू हो गया है। बता दें कि प्रदेश में जैसे जैसे कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आ रही है तो वहीं दूसरी ओर ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते जा रहे हैं।जिसके बाद एक बार फिर लोगों में डर का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को देहरादून जिले में 17 और ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देहरादून, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 118 हो गई है। सोमवार को देहरादून जिले में 17 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब तक नौ मरीजों की मौत हुई
The post उत्तराखंड में अब ब्लैक फंगस का कहर, 118 में पुष्टि, अब तक 9 मौतें first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment