हल्द्वानी: हल्द्वानी जेल से 126 विचाराधीन कैदियों को रिहा किया गया। जेलर संजीव ह्यांकी ने बताया कि शासन के द्वारा 186 विचाराधीन बंदियों को छोड़ा जाना है, जिसमें 21 मई को 7 कैदी 22 मई को 14 और 23 मई को 58 कैदियों और 24 मई को 7 कैदियों को रिहा किया गया। हल्द्वानी जेल में अभी तक 1700 से अधिक कैदी बंद हैं।
शासन ने जिनकी सजा 7 साल से कम है, उन कैदियों को रिहा किया है और शासन द्वारा कुल 386 कैदियों को रिहा किया जाना है। आदेश मिलने के बाद लगातार उन्हें रिहा किया जा रहा है। दरअसल, कोरोना के खतरे को देखते हुए हाईकोर्ट ने आदेश दिए थे कि जेलों से कैदियों को रिहा किया जाए। उसके बाद यह आदेश जारी किए गए हैं।
The post उत्तराखंड ब्रेकिंग : इस जेल से छोड़े गए 126 कैदी, ये है बड़ा कारण first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment