arrest

रामनगर। दूध व्यवसाई के तीन लाख 18 हजार रुपये लेकर फरार होने के आरोपित को हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। 18 अक्टूबर 2020 को हल्द्वानी में रामपुर रोड पर स्थित हिमालया फार्म के मालिक वेद प्रकाश अग्रवाल ने रामनगर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी गाड़ी राजीव गुप्ता निवासी घसियान कस्बा टनकपुर चलाता था। आरोपित 18 अक्टूबर 2020 की सुबह लगभग तीन बजे दूध लेकर फार्म से निकला। उस दिन आरोपित ने तीन लाख 18 हजार रुपये विभिन्न ग्राहकों से वसूल किए। सुबह को लगभग 11 बजे उनके पास एक परिचित का फोन आया कि उनकी गाड़ी पीरूमदारा के हल्दुआ बैरियर के पास खड़ी है। गाड़ी लॉक है, लेकिन उसमें ड्राइवर नहीं है। उन्होंने ड्राइवर के नंबर पर संपर्क किया तो उसका नंबर बंद आया। रामनगर थाना पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बीते दिनों आरोपित ने अधिवक्ता संजीव कुमार आकाश और संजय कुमार के माध्यम से नैनीताल हाई कोर्ट में जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया। सुनवाई के बाद जस्टिस आलोक कुमार वर्मा की कोर्ट ने आरोपित को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।

The post रामनगर : 3.18 लाख गबन के आरोपित को हाई कोर्ट से मिली जमानत first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top