नैनीताल: कालाढूंगी में एक युवक को तेज रफ्तार के चक्कर में पुलिस ने पकड़ लिया। उसका चालन भी किया। बावजूद वो नहीं माना और तेज रफ्तार में कार चलाना जारी रखा। कुछ आगे जाकर कार बेकाबू होकर पलट गई। कालाढूंगी के निकट हुए इस हादसे में देहरादून निवासी आशीष की मौत हो गई। दून निवासी एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार टेढ़ी पुलिया के पास एक कार पलटने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार में सवार दो लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला। इस हादसे में कार सवार आशीष कुकरेती निवासी टपकेश्वर रोड गढ़ी कैंट देहरादून और सुमित निवासी पिट्ठूवाला देहरादून घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से हल्द्वानी के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।
विवेकानंद अस्पताल में घायल आशीष कुकरेती ने दम तोड़ दिया, जबकि सुमित को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। रामनगर के यातायात निरीक्षक आदेश कुमार ने बताया कि हादसे से पहले दोपहर 12 बजे कार हल्दुआ बैरियर पर पहुंची थी और पुलिस ने तेज गति में वाहन चलाने के आरोप में कार चालक का चालान किया था। इसके बाद भी कार चालक तेज गति से दौड़ा रहा था और कालाढूंगी क्षेत्र में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
The post उत्तराखंड ब्रेकिंग: तेज रफ्तार की चक्कर में कटा था चालान, कुछ दूर जाते ही हादसे में मौत first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment