रुद्रपुर- उधम सिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने खाकी धारियों पर कार्रवाई की है। कप्तान ने दो अलग-अलग मामले में आवास विकास चौकी प्रभारी सहित रम्पुरा चौकी के तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी गई है।

बता दें कि कुछ दिन पहले पहाड़गंज निवासी युवक ने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर कहा था कि रम्पुरा चौकी पुलिस कुछ दिन पहले एक मामले में उन को पूछताछ के लिए चौकी लाई और जहां बिना गलती के उन को पीटा गया और गाली गलौज की गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में अपना इलाज कराना पड़ा। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी ने रम्पुरा चौकी के सिपाही विजय कार्की, नरेंद्र रौतेला और विनीत कुमार को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है।उधर दूसरी तरफ रविवार को जगतपुरा में एक महिला ने आवास विकास चौकी प्रभारी पर घर में घुसकर पिटाई करने का आरोप लगाया था जिसके बाद एसएसपी ने चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह को निलंबित कर दिया है और कौशल सिंह को आवास विकास चौकी का इंचार्ज बनाया गया है।

The post एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने चौकी प्रभारी और तीन सिपाहियों को किया निलंबित first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top