देहरादून : राज्य में मौसम में एक बार फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 26 मई की रात से राज्य में मौसम फिर बदलने की उम्मीद है। इस कारण 27 मई को बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश और कहीं-कहीं बर्फबारी होने की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में इस समय भी पश्चिमी विक्षोभ का असर है। इसके चलते सोमवार से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। शेष जगह मौसम शुष्क रहेगा। 25 और 26 को राज्य में मौसम शुष्क रह सकता है।
लेकिन, 26 मई की रात से मौसम मेहरबान होगा। मौसम विभाग के वैज्ञानिक राहुल थपलियाल के अनुसार, मानसून इस समय बंगाल की खाड़ी से दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर व राजस्थान के आसपास पर एक चक्रवाती सिस्टम अभी सक्रिय है। इस कारण बारिश के आसार हैं।
The post उत्तराखंड: फिर बदल सकता है मौसम, इन जिलों में ज्यादा रहेगा असर first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment