एक परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गई।दूल्हे की मां बहू बेटे के स्वागत की तैयारी कर रही थी कि पति का शव घर पहुंचा।घर में चीख पुकार मच गई। बता दें कि हल्द्वानी रानीबाग मार्ग के बोहराकून (सुसाइड प्वाइंट) के पास देर रात एक बाराती वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इसमे दूल्हे के पिता की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन बाराती घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गहरी खाई से मृतक शव व घायलों को निकालकर सीएचसी भीमताल पहुंचाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार शास्त्रीनगर बिन्दुखत्ता लालकुआं के रहने वाले गणेश दत्त भट्ट (54) अपने बेटे हरीश भट्ट की बारात लेकर शनिवार को देवीधुरा पहुंचे। दिन में विवाह की रस्में पूरी हुईं और शाम को बारात वापस लौटी। रात करीब 10:30 के बाद बारात में शामिल इनोवा कार, जिसमें दूल्हे के पिता समेत चार लोग सवार थे। वह हल्द्वानी-रानीबाग मार्ग के बोहराकून सुसाइड प्वाइंट के पास अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना सूचना पाकर एसओ रमेश बोहरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। एसओ ने बताया कि हादसे में दूल्हे की पिता की मौत हो गई। जबकि ललित मोहन जोशी (28) पुत्र श्रीकृष्ण जोशी निवासी नगला पंतनगर जनपद ऊधम सिंह नगर, हरेंद्र सिंह (38) पुत्र नारायण सिंह निवासी गांधीनगर बिंदुखत्ता लालकुआं व नंदा बल्लभ भट्ट (53) पुत्र माधवानंद भट्ट निवासी शास्त्री नगर बिंदुखत्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को उनके रिश्तेदारों एवं पुलिस ने गहरी खाई से निकाल कर 108 एवं थाने के वाहन से सीएचसी भीमताल पहुंचाया, जहां एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया। दो गंभीर घायलों को राजकीय सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया। पुलिस ने मृतक का शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

The post नैनीताल : मातम में बदली शादी की खुशियां, खाई में गिरी बारात की कार, दूल्हे के पिता की मौत first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top