रुड़की : आपदा में अवसर तलाशने का एक और मामला मंगलौर क्षेत्र में आया है, जहाँ पठानपुरा मोहल्ले में स्तिथ एक मेडिकल स्टोर स्वामी ने कोरोना के ईलाज के नाम पर दो लाख रुपये ठगने का काम किया है और कमाल इस बात का है। इस मेडिकल स्टोर सवामी ने स्टोर के लाइसेंस पर कई मरीजों को एडमिट भी करने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
नगला सलारू गाँव की रहने वाली महिला ने कोतवाली मंगलौर में संबंधित मामले में एक तहरीर भी दी है। महिला का आरोप है कि उसकी माता बीमार थी जिसके चलते उसने उसे पठानपुरा स्तिथ एक डॉ को ईलाज के लिये दिखाया तो डॉ इरफान ने उसकी माँ को कोरोना बताते हुए उसका ईलाज किया और उससे दवाईयों के नाम पर दो लाख रुपये ठग लिए। बाद में महिला ने अपनी माँ को आराम ना होने पर मंगलौर स्तिथ कोविड सेंटर में भर्ती करवाया जहाँ उन्हें आराम मिल गया पर इससे पहले झोलाछाप डॉक्टर उक्त महिला से 2 लाख रुपये ठग था. महिला ने संबंधित मामले में मंगलौर कोतवाली में तहरीर भी दी है.
वहीं मंगलौर सी ओ पंकज गैरोला का कहना है कि संबंधित मामले में अगर किसी तरह की तहरीर उनके संज्ञान में आती है तो आरोपी डॉ पर कार्यवाही की जाएगी।
The post उत्तराखंड में गजब : मेडिकल स्टोर स्वामी कर रहा कोरोना मरीजों का इलाज, महिला से ठगे दो लाख रुपये first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment