हल्द्वानी : कोविड कर्फ्यू और लॉक डाउन के चलते बाजार बंद हैं ऐसे में शहर में घूमने वाली गाय और आवारा जानवरों के सामने चारे का संकट खड़ा हो गया है। जिसको देखते हुए हल्द्वानी की एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था जानवरों के चारा पानी की व्यवस्था के लिए सामने आई है।
संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र साहू ने बताया कि लॉकडाउन के चलते शहर की गायों को अपना जीवन यापन करने के लिए दरबदर भटकना पड़ रहा है, संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी गाय भूखी न रहे इसलिए उनके द्वारा रोजाना चारे और पानी की व्यवस्था की जा रही है, संस्था के पदाधिकारी अपने खर्चे से हरा चारा लाकर जानवरों को घूम घूम कर खिलाने का काम कर रहे हैं।
संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र साहू ने बताया कि उनका अभियान लगातार जारी रहेगा, उन्होंने लोगों से भी अपील करी कि आगे आकर गायों के लिए चारे और पानी की व्यवस्था कर बेजुबान जानवरों की मदद में जुटे।
The post उत्तराखंड : गली-मोहल्लों में घास लेकर घूम रही युवाओं टोली, गोवंश का बने सहारा first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment