
देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर ने उत्तराखंड समेत देशभर में कोहराम मचाया। कोरोना की इस लहर में पूरा सिस्टम फेल साबित हो गया था, लेकिन अब कोरोना की रफ्तार को धीरे-धीरे ब्रेक लग रहा है। कोरोना के नए मामलों की तफ्तार कम होने के बाद अब रोज हो रही मौतों में गिरावट आई है। आंकड़ों की माने तो कोरोना से जान गंवाने वालों की तादाद 48ः घटी है। तीन दिन में प्रदेश में औसतन 71 लोगों की रोजाना मौत हुई है, जबकि एक पखवाड़े पहले 137 लोग दम तोड़ रहे थे।
राज्य में 20 मई के बाद कोरोना से मौतें तेजी से घटी हैं। इससे पहले 5 से 19 मई के बीच 2056 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, यानी रोजाना औसतन 137 लोगों ने दम तोड़ा है। जबकि गुरुवार से मरने वालों की संख्या में कमी आई और 20 से 22 मई के बीच पूरे प्रदेश में कुल 214 लोगों की मौत हुई है। पहले जहां रोज 100 से अधिक संक्रमितों की मौत हो रही थी, वह संख्या दहाई में पहुंच गई है।
गुरुवार 80, शुक्रवार 70 और शनिवार को 64 संक्रमितों ने दम तोड़ा है।15 दिनों में 2056 ने गंवाई जानरू कोरोना की दूसरी लहर मई के शुरुआती दिनों में खतरनाक साबित हुई है। 5 से 19 मई के 15 दिनों में सर्वाधिक 2056 लोगों की जान कोरोना से गई है। प्रदेश में रविवार तक कोरोना से मरने वाले 5805 हो गए। एसटीएच में रविवार 208 मरीज थे, 235 बेड खाली हो गए। 28 को डिस्चार्ज किया गया, जबकि 7 लोगों की मौत हो गई।
The post उत्तराखंड के लिए राहत की खबर: तेजी से घट रहे मौत के मामले, देखें क्या कहते हैं आंकड़े first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment