रुड़की: रुड़की की रतमऊ नदी में किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। थाना पिरान कलियर के क्षेत्र धनोरी में स्तिथ रतमऊ नदी में किशोर का शव उतराता हुआ मिला, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला।
नदी में मिले किशोर के शव की अब तक पहचान नहीं हो सकही है। शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। सवाल यह है कि किशोर का शव कहीं से बहकर आया फिर आसपास के ही किसी किशार की नदी में डूबने से मौत हो गई। शव नग्न अवस्था मिला है। इससे माना जा रहा है कि या तो किशोर नदी में नहाते वक्त डूब गया होगा। जिसका किसी को पता नहीं चला और उसकी मौत हो गई।
लेकिन, आसपास के लोग किशोर की पहचान नहीं कर पाए हैं। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि नदी में पानी अधिक होने के कारण शव कहीं से बह कर यहां आया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। किशोर की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
The post उत्तराखंड ब्रेकिंग: यहां नदी में किशोर का शव मिलने से सनसनी, मौके पर पुलिस first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment