देहरादून: देहरादून एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने एक बार फिर जिले में तबादले किए हैं। एसएसपी ने 7 निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। बता दें कि निरीक्षक गिरीश चंद शर्मा को प्रभारी एसआईटी/एसआईएस शाखा बनाया गया है। तो वहीं निरीक्षक महेश कुमार लखेड़ा को प्रभारी डीसीआरबी शाखा, लोक सूचना शाखा नियुक्त किया गया है। इसी के साथ निरीक्षक होशियार सिंह को प्रभारी वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ बनाया गया है। तो वहीं निरीक्षक विद्या भूषण नेगी को प्रभारी चुनाव सैल बनाया गया है। निरीक्षक बीएल भारती को प्रभारी सीसीटीएनएस बनाया गया।निरीक्षक किरन असवाल को प्रभारी महिला काउंसिल सैल बनाया गया।निरीक्षक रविन्द्र कुमार को प्रभारी एसओजी की जिम्मेदारी दी गई है।
The post एसएसपी खंडूरी ने किए 7 इंस्पेक्टरों के तबादले first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment