गंगोत्री : गंगोत्री मार्ग पर सड़क हादसा हुआ जिसमे एक की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए। कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा।मिली जानकारी के अनुसार गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी से हर्षिल गंगोत्री की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। डबरानी व गंगनानी के बीच हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को सीएचसी भटवाड़ी में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात साढ़े 9 बजे एक कार हर्षिल गंगोत्री की ओर जा रही थी जो डबरानी व गंगनानी के बीच अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में हर्ष मिश्रा(32) निवासी औरैया उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रितेश उर्फ अंशुल, रमेश सिंह व विशाल कुशवाहा तीनों निवासी औरैया उत्तर प्रदेश घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक व घायलों को निकाला।
The post उत्तरकाशी ब्रेकिंग : गंगोत्री हाईवे पर खाई में गिरी कार, चार लोग थे सवार first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment