देहरादून: चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों में कुनबा बढ़ाने की होड़ नजर आने लगी है। चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। प्रीतम पंवार के बीजेपी में जाने की अटकलें भी पहले से ही लगाई जा रही थी, वो शामिल भी हो चुके हैं, लेकिन अब कुछ और विधायकों के दल बदलने की बातें हो रही हैं। इनमें एक के दल बदलने की चर्चाएं कुछ ज्यादा ही हो रही हैं। उनके किसी दूसरे दल के नेताओं के संपर्क में होने की खबरें भी सामने आ रही हैं।

उत्तरकाशी जिले की राजनीति में प्रीतम पंवार के जाने के बाद भूचाल सा आ गया है। हर तरफ चर्चाएं चल रही हैं। चर्चा इस बात की भी है कि एक विधायक दल बदल सकता है। विधायक कौन हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन जिस तरह से चर्चाएं चल रही हैं। उनके अनुसार जिले का एक और विधायक दल बदल सकता है।

अब विधायक कांग्रेस से भाजपा में जाएगा या भाजपा से कांग्रेस में आएगा, फिलहाल यह साफ नहीं है। इतना तस है कि विधायक के जाने से कई लोगों को राजनीति गणित बिगड़ जएगा और कुछ लोगों के लिए विधानसभा में नए अवसर बनेंगे। विधायक के दल बदलने के बाद कुछ और लोगों के भी दल बदलने की संभावाएं बनती नजर आ रही हैं।

The post उत्तराखंड: आया मौसम दल बदलने का, अब ये विधायक छोड़ने वाले हैं पार्टी! first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top