देहरादून : राजधानी देहरादून में एक फैशन शो में हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी भी शिरकत करने पहुंचीं थी. सपना चौधरी ने देहरादून में अपना जलवा बिखेरा। यहां सपना चौधरी पत्रकारों से रुबरु हुई। पत्रकारों ने सपना चौधरी से बीजेपी ज्वॉइन करने को लेकर सवाल किया तो सपना चौधरी ने इससे साफ इंकार किया। सपना चौधरी ने कहा कि उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन नहीं की है।

आगे पत्रकारों ने सपना चौधरी से सवाल किया कि अगर आपको पार्टी टिकट देती है तो क्या आप चुनाव लड़ेंगी। सपना चौधरी ने भविष्य में चुनाव लड़ने से साफ इंकार किया और कहा कि उनका चुनाव लड़ने का मूड नहीं है। सपना चौधरी ने चुनाव लड़ने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है. सपना चौधरी ने कहा कि उन्होंने कभी बीजेपी ज्वाइन नहीं और न ही कभी ज्वाइन करेंगी. साथ ही अन्य पार्टियों को भी ज्वाइन करने से साफ मना कर दिया है।

तभी एक महिला पत्रकार ने सपना चौधरी से पूछा की आप मूसरी घूमने गईं थी। इस पर सपना ने हंसते हुए कहा कि वो मसूरी नहीं गईं थी। सपना चौधरी ने हंसते हुए कहा कि आप पत्रकार होमवर्क करके नहीं आए है। आपको सब गलत इन्फॉर्मेंशन है।

The post video : देहरादून पहुंचीं सपना चौधरी ने पत्रकारों को कहा-आप सही होमवर्क करके नहीं आए हैं first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top