उत्तरकाशी: उत्तरकाशी और हिमाचल बॉर्डर पर बुधवार को 8 ट्रेकर और तीन पोर्टर लापता हो गए थे। रेस्क्यू टीम को आज इलाके में 5 शव दिखे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हर्षिल-छितकुल लखमा पास पर लापता 11 पर्यटकों को ढूंढने के लिए सेना और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है।
एक ट्रेकर्स मिथुन को लेकर एसडीआरएफ सुरक्षित स्थान (हिमाचल प्रदेश) की ओर रवाना हो चुकी है। वहीं, रेस्क्यू टीम को 5 लोगों के शव दिखे हैं। शवों को रेस्क्यू करने का प्रयास जारी है। वहीं, अन्य लापता लोगों की खोज जारी है।
मरने वालों में दिल्ली की एक महिला पर्यटक भी शामिल है। हेली से एक पर्यटक को हर्षिल पहुंचाया गया है।
इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि तीन पर्यटकों की मौत हो गई है। एसडीआरएफ की टीम हेली से रेस्क्यू कर रही है। करीब साढ़े चार हजार मीटर की ऊंचाई पर यह पर्यटक खोज बचाव दल को मिले हैं। एक पर्यटक को हर्षिल लाया गया। वहां पर्यटक को उपचार दिया जा रहा है।
उत्तरकाशी और हिमाचल बॉर्डर पर बुधवार को 8 ट्रैकर और तीन पोर्टर लापता हो गए थे। रेस्क्यू टीम को आज इलाके में 5 शव दिखे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हर्षिल-छितकुल लखमा पास पर लापता 11 पर्यटकों को ढूंढने के लिए सेना और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू टीम को 5 लोगों के शव दिखे हैं। शवों को रेस्क्यू करने का प्रयास जारी है।
The post उत्तराखंड से बड़ी खबर: लापता हो गए थे 11 ट्रेकर और पोर्टर, बर्फ में नजर आए 5 शव first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment