देहरादून: उत्तराखंड में भारी आफत बनकर बरस रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अब तक राज्यभर में 16 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 11 लोगों की आज और 5 लोगों की कल मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि सेना की भी मदद ली जा सकती है।

सीएम धामी ने कहा कि रेस्क्यू के लिए सेना के 3 हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि आपदा से रेस्क्यू के लिए कुमाऊं 2 और गढ़वाल मंडल में एक हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए तैनात रहेगा, जिससे लोगों को तत्काल राहत मिल सके।

भारी बारिश से हो रही ताबही पर सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार नजर बनाए हुए हैं। लगातार दो दिनों से सीएम धामी खुद ही आपदा कंट्रोल रूम में जाकर हालात की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने कहा कि वो लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

The post उत्तराखंड से बड़ी खबर : भारी बारिश का कहर, अब तक 16 लोगों की हो चुकी मौत first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top