चमोली: बुरी खबर चमोली से है जहां बदरीनाथ धाम से बाबा के दर्शन कर वापस लौट रहे नोएडा के यात्रियों की कार खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार केलिए जिला चिकित्सालय भिजवाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार नोएडा से 6 यात्री दर्शन के लिए बदरीनाथ धाम आए थे। रविवार देर शाम दर्शन के बाद वापस लौटते हुए चमोली से 500 मीटर की दूरी पर कार अलकनंदा नदी किनारे जा गिरी। जानकारी मिली है कि एक बस को ओवरटेकर करने के चक्कर में ये हादसा हुआ। सूचना के बाद चमोली पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। स्थानीय निवासियों के साथ यात्रियों ने भी रेस्क्यू में मदद की।

इसके बाद चारों घायलों को खाई से बाहर निकालकर 108 के जरिये गोपेश्वर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान दीपक की भी मौत हो गई। वहीं अक्षित की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेस अस्पताल श्रीनगर गढ़वाल रेफर किया गया है। दोनों शवों को गोपेश्वर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।

मृतक युवकों की पहचान

नोएडा निवासी 26 वर्षीय अरविंद

31 वर्षीय संदीप तोमर

27 वर्षीय दीपक

घायल

30 वर्षीय हरेंद्र, 26 वर्षीय सुशील अवाना, 26 वर्षीय अक्षित

The post खाई में गिरी बदरीनाथ धाम से दर्शन करके लौट रहे नोएडा के यात्रियों की कार, 3 की मौत first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top