कोटद्वार: राज्यभर में भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार बारिश के कारण नदियों को जस्तर बढ़ गया है। भूस्खलन जैसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं। पौड़ी जिले के लैंसडौन में नेपाली मूल के परिवार बर बारिश मौत बनकर बरसी। बारिश के कारण आए मलबे में दबने से एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

लैंसडौन में दो महिला, एक बच्ची की मलबे में नीचे दबने से मौत हो गई। लैंसडौन के पास होटल निर्माण में लगे मजदूरों के टेंट पर पहाड़ी से भारी मलबा आ गया। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि दो मजदूर गंभीर घायल हैं। घायलों को कोटद्वार अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरी ओर चंपावत में भी एक महिला की मौत हुई है।

मृतकों के नाम
समूना पत्नी नियाज उम्र 50 साल, निवासी नेपाल
सपना पत्नी लिंगडा उम्र 40 साल, निवासी नेपाल
अबीसा पुत्री सपना उम्र चार साल, निवासी नेपाल

घायलों के नाम
नियाज पुत्र मुमताज उम्र 56 साल, निवासी नेपाल
राबिया पुत्री नियाज उम्र 16 साल, निवासी नेपाल

The post उत्तराखंड: मौत बनकर बरसी बारिश, एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top