भारत में भले ही कोरोना का कहर कम हो गया है लेकिन बता दें कि कई अन्य देशों में कोरोना ने अपना विकराल रुप दिखाना फिर से शुरु कर दिया है। जी हां बता दें कि रूस में कोरोना से एक बार फिर से हाहाकार मच गया है. बता दें कि रुस में एक दिन में 40 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. जबकि कोरोना से 1159 लोगों की मौत हो गई। रिकॉर्ड संख्या में नए केस और मौतों की संख्या बढ़ोत्तरी के बाद मॉस्को प्रशासन ने 11 दिन का लॉकडाउन लगाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मॉस्को ने गुरुवार को 11 दिन का लॉक डाउन लगा दिया है। स्कूलों और किंडरगार्टन के साथ-साथ खुदरा दुकानों, रेस्तरां, और खेल और मनोरंजन स्थलों सहित सभी गैर-आवश्यक सेवाएं 7 नवंबर तक बंद रहेंगी. कोरोना के बढ़ते मामले और मौतों में वृद्धि को देखते हुए मास्कों में 11 दिन बंद करने का फैसला लिया है। कुल 230,000 से अधिक मौतों के साथ रूस महामारी की चपेट में आने वाले उन देशों की श्रेणी में है जहां कोरोना से स्थिति बेहद ही गंभीर है. अधिकारियों ने पश्चिमी देशों में लगाए गएगंभीर लॉकडाउन से किनारा कर लिया है.
The post इस देश में कोरोना से हाहाकार, 40 हजार से ज्यादा केस, 1159 की मौत first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment