हल्द्वानी: डीजीपी अशोक कुमार ने हल्द्वानी पहुंचकर काठगोदाम में क्षतिग्रस्त रेलवे लाइन और गौला से सटे क्षेत्र का निरीक्षण किया, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। डीजीपी ने बताया की अब तक उत्तराखंड में आपदा से 76 लोगों की मौत हुई हैं। 14 लोग अब भी लापता हैं, जिसमें 8 लोग ट्रैकिंग दल के हैं।
अब तक उत्तराखंड पुलिस ने 65,000 लोगों को आपदा में फंसने से बचाया है। साथ ही करीब 9900 लोगों को पुलिस के द्वारा रेस्क्यू किया गया है, जिसमें कुमाऊं में 9400 और गढ़वाल के 500 लोगों को रेस्क्यू किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के कई इलाकों में अभी सर्च औऱ रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस की सभी टीमें 24 घंटे अलर्ट पर हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि आपदा के दौरान पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बेहतर कार्य किया है। आपदा के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को 26 जनवरी को पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।
The post उत्तराखंड: आपदा में संकट मोचक बनी पुलिस, 65 हजार लोगों को बचाया first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment