देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तय हो गया है। प्रधानमंत्री 7 अक्टूबर को 10 बजकर 50 मिनट पर ऋषिकेश हैलीपैड पहुंचेंगे। ठीक 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स ऋषिकेश पहुंचेंगे और आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। 12 बजकर 15 मिनट पर पीएम मोदी एमआई-17 हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
उससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश एम्स पहुंचकर प्रधानमंत्री के दौरे सम्बंधी व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए एम्स प्रशासन और अधिकारियों से व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले पूरा कर लिया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्था चेक कर ली जाएं और कोविड प्रोटकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, मेयर सुनील उनियाल गामा, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव सूचना पंकज पांडेय, आईजी इंटेलीजेंस संजय गुंज्याल, प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी समेत जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
The post उत्तराखंड ब्रेकिंग: कल इतने बजे AIIMS पहुंचेंगे PM मोदी, CM धामी ने किया निरीक्षण first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment