देहरादून। गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड पहुंचे जहां उन्होंने देहरादून के बन्नू स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत ती। गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री घस्यारी योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान मंच में तमाम सांसद, मंत्री-विधायक मौजूद रहे है। लेकिन खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैपियन की दंबगई और राजशाही उस समय धरी की धरी रह गई जब उन्हें मंच में बैठने की जगह नहीं मिली और उन्हें मंच से उतारा गया।

मंच में चैपियन को जगह नहीं

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के शुभारंभ के मौके पर भाजपा ने चुनावी बिगुल फूंका। इसलिए भाजपा ने अच्छी खासी भीड़ भी जमा की। सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचे लेकिन इस दौरान खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैपियन को मंच पर बैठने की जगह नहीं मिली जिससे वो नाराज हो गए और कार्यक्रम से चले गए।

जब चैंपियन चढ़े मंच पर, उतारे गए

दरअसल कुंवर प्रणव सिंह चैपियन अमित शाह के कार्यक्रम के मंच पर चढ़ गए, जहां से उन्हें नीचे उतरने के लिए कह दिया गया। कुंवर प्रणव सिंह चैपियन गुस्से में मंच से नीचे उतरे और सीधे अपने घर की ओर चल दिए। अब ये संगठन का उनको सबक था या विधायक ही रौब दिखाने के लिए मंच पर चढ़े, इसका पता नहीं लेकिन कहा जा रहा है कि ये बीते दिन चैंपियन की मौजूदगी में दिए गए गुर्जर महासभा के लोगों के बयान का नतीजा है।

मंत्री ना बनाने पर बीजेपी को दी थी चेतावनी 

बता दें कि बीते दिन विधायक चैपियन गुर्जर महासभा के जरिए खुद के लिए मंत्री पद की मांग कर चुके हैं। गुर्जर महासभा ने तो सीधे तौर पर बीजेपी को चेतावनी दी है कि अगर चौंपियन को मंत्री नहीं बनाया गया तो 2022 चुनाव में उनको बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

The post देहरादून : विधायक चैंपियन को मंच से उतारा, गुस्से में पहुंचे घर, क्या ये इसका नतीजा? first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top