देश में कोरोना का कहर कम हो गया है। लेकिन अभी खतरा टला नहीं है। स्वास्थ्य विभाग जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं कोरोना को लेकर बड़ी खबर महाराष्ट्र से है जहां के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसकी जानकारी खुद गृह मंत्री ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद मैंने COVID-19 का परीक्षण कराने का फैसला किया। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी हालत स्थिर है और मैं अपने डॉक्टर की सलाह का पालन कर रहा हूं। मैं नागपुर और अमरावती दौरे और अन्य कार्यक्रमों के दौरान मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपना परीक्षण करवाएं।
The post इस राज्य के गृह मंत्री कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment