देहरादून : दो से तीन दिन चटख धूप खिलने के बाद एक बार फिर से रविवार दोपहर मौसम का मिजाज बदल गया। देहरादून में आसमान मे बादल छाए रहे हैं। बारिश का आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी बीते दिनों आपदा से पहले भी सटीक साबित हुई थी और आज एक बार फिर से मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में देहरादून के साथ ही उत्तरकाशी, हरिद्वार, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश की आशंका जताई थी। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी देहरादून में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हुआ भी ऐसा ही। देहरादून में बादल छाए हुए हैं।
रविवार दोपहर अचानक देहरादून में मौसम कि मिजाज बदला। आज देहरादून में बादल छाए हुए हैं। बारिश की आशंका जताई जा रही है। लोगों को एक बार फिर से सतर्क रहने की जरुरत है। फिलहाल पहाड़ों में सफर करने से बचने की जरुरत है।
The post देहरादून में बदला मौसम का मिजाज़, बारिश के आसार, ये है अपडेट first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment