गदरपुर: अनाज मंडी में किसानों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। जलभराव से मंडी में रखी धान की बोरियां पानी में खराब हो गई। भारी बारिश के अलर्ट के बावजूद मंडी प्रशासन ने जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की, जिसके चलते किसानों का करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

किसान सुरजीत डाबर ने कहा कि मंडी समिति को भी पहले से जानकारी थी कि भारी बारिश होने वाली है। किसानों ने अपनी चिंता भी जाहिर की थी। बावजूद इसके साफ-सफाई नहीं कराई गई। नतीजा यह रहा कि अनाज मंडी में जलभराव हो गया।

अनाज मंडी में किसानों को करोड़ों रुपये नुकसान हुआ है। सरकारी कार्यप्रणाली सुधरने को तैयार नहीं है। आरती एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि किसान जल्दबाजी में धान ला रहे हैं। खराब मौसम में किसानों से अपील है कि गीला और कच्चा दाना नहीं लेकर आएं।

The post उत्तराखंड : मंडी में जलभराव से धान बर्बाद, आढ़ती बोले- किसानों की गलती first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top