देहरादून: पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। 5 अक्टूबर को थाना राजपुर क्षेत्र में हुए चोरी का राजपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दोनों के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। जीजा-साले ने पुलिस की नाक में दम किया हुआ है।
आरोपी जीजा, साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जीजा-साले ने देहरादून में पांच जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसके चलते इन पर डालनवाला थाना और क्लेमनटाउन थाने में भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं, आरोपी नासिर के ऊपर उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों के थानों में 28 मुकदमे दर्ज हैं। अभी फिलहाल दो आरोपी फरार चल रहे है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जिजा और साले के इस गैंग से पुलिस खासी परेशान है।
The post उत्तराखंड: जीजा-साले ने किया ऐसा काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment