देहरादून : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जौलीग्रांट एयरपोर्ट आगमन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक खजानदास, मेयर ऋषिकेश अनीता ममगाईं, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, कुलदीप कुमार, डीजीपी अशोक कुमार, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार एवं डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने भी केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया। वहीं इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह जीटीसी हेलीपैड पहुंचे। यहां से अमित शाह बाय कार देहरादून के लिए रवाना होंगे।

शाह राजधानी देहरादून के बन्नू स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार 30 अक्टूबर को शांतिकुंज जाएंगे। गृहमंत्री शांतिकुंज स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में मृत्युजंय सभागार आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम अपराह्न चार बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई मंत्री भी शामिल होंगे।केंद्रीय मंत्री अमित शाह हरिद्वार के वरिष्ठ संतों से भी मुलाकात करेंगे।

 

The post देहरादून। जीटीसी हेलीपैड पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, लेंगे ताबड़तोड़ बैठकें first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top