हरिद्वार : अगर आपके बच्चे भी फोन में पबजी गेम खेलते हैं तो सावधान हो जाईये और बच्चों को फोन से दूर ही रखिए। बता दें कि हरिद्वार के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक 15 साल का किशोर तीन मंजिल छत से गेम खेलते खेलते गिर गया औऱ उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मामला शनिवार रात गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू स्टेडियम का है जहां निवास करने वाले ललित बजाज का 15 साल का बेटा सुजल बजाज घर की तीसरी मंजिल पर चढ़कर मोबाइल में गेम खेल रहा था। तभी अचानक गेम खेलते खेलते हुए छत के किनारे पर आ गया और संतुलन बिगड़ने से अचानक नीचे सड़क पर आ गिरा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शोर-शराबा सुनकर परिजन और पड़ोसी बाहर निकले तो नजारा देख उनके होश उड़ गए।
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वही हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली प्रभारी गंग नहर अमरजीत सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
The post उत्तराखंड : अगर आपके बच्चे भी खेलते हैं फोन में पबजी तो सावधान, तीसरी मंजिल से गिरा लड़का first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment