देहरादून : उत्तराखंड में साइबर ठगों के साथ नौकरी देने के नाम पर ठगी करने के मामले भी बढ़ रहे हैं. ये दर्शाता है कि राज्य में किस तरह से बेरोजगारी का आलम है और युवाओं में नौकरी के लिए कितनी मारा मारी है। बता दें कि हम ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने नौकरी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो की खुद सरकारी कर्मचारी है।
गिरोह का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए हड़पने वाले गिरोह के एक सदस्य को पटेल नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गिरोह के मुख्य सदस्य बताया जा रहा है।
खुद तो बताते थे बड़ा अधिकारी
मिली जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्य द्वारा अलग-अलग व्यक्तियों से धोखाधड़ी कर बड़े स्तर पर लोगों से करोड़ों रुपए लिए गए। गिरोह के सदस्य खुद को सचिवालय से बड़ा अधिकारी बताकर धोखाधड़ी करते थे। आरोपी अभ्यार्थियों के सचिवालय और विधानसभा के खाली पड़ी केविन में इंटरव्यू लेते थे। आरोपी का भाई सूचना विभाग में हेड क्लर्क के पद पर तैनात है और पत्नी पीडब्ल्यूडी विभाग में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर नियुक्त है।
गिरफ्तार आरोपी खुद पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत
आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपी खुद पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत है जो सचिवालय और विधानसभा के खाली पड़े केबिन में अभ्यार्थियों का इंटरव्यू लेता था और रुपये एंठने का काम करते थे। साथ ही इस गिरोह के आरोपी आवेदकों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी देते थे जिससे वो इनके झासे में आ जाते थे। खुद को अधिकारी बताकर इस गिरोह के सदस्य अब तक करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके थे। लेकिन ये खेल ज्यादा दिनों तक नहीं चला।
The post देहरादून ब्रेकिंग : सरकारी बाबू गिरफ्तार, भाई हेड क्लर्क और पत्नी प्रशासनिक अधिकारी, फिर भी नहीं भरा मन first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment