हल्द्वानी- कुमाऊँ के पहले बाल मित्र थाने की शुरुआत हो गई है। बता दें कि आज शुक्रवार को डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बाल मित्र थाने का शुभारंभ किया है।
बता दें कि अब पारिवारिक विवाद के मामले में परिजनों के साथ आने वाले बच्चों को इस थाने में लाया जाएगा और उनका मनोरंजन होगा। पुलिस बच्चों का मनोरंजन कराएगी। इतनाा ही नहीं बाल मित्र थाने में पढ़ने लिखने के साथ ही खेलने की भी सुविधा पुलिस उपलब्ध कराएगी।
आपको बता दें कि इस बाल मित्र थाने में छोटे बच्चों के लिए पुलिस द्वारा खाने और दूध की व्यवस्था भी की जाएगी। बच्चों को सामाजिक दुष्प्रभाव से दूर रखना बाल मित्र थाने को खोलने का मकसद है।
The post कुमाऊं में पहली बार : अब थाने में होगी पढ़ाई, खेलते-कूदते नजर आएंगे बच्चे first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment