सितारगंज: सितारगंज के ग्राम लोका गोठा के दर्जनों ग्रामीण ने कोतवाली को घेराव किया। ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए सितारगंज कोतवाली में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक के कहने पर पुलिस ने 19 अक्टूबर की रात को सत्येंद्र नाम के युवक को गिरफ्तार किया था।
सत्येंद्र कुमार के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने घर में घुसकर उनसे मारपीट की। कोतवाली पहुंचे लोका के ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और कोतवाली का घेराव कर वहीं धरने पर बैठ गए। कोतवाली पहुंची महिलाओं की एसपी क्राइम ऊधम सिंह नगर से महिलाओं की तीखी नोकझोंक हुई।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा के कहने पर चल रही है। उनके इशारे पर काम कर रही है। कोतवाली में अब भी हंगामा जारी है। लगातार हंगामे के चलत कोतवाली में भारी पुलिस बल तैनात कर लिया गया है।
The post उत्तराखंड ब्रेकिंग: युवक को उठा ले गई पुलिस, गांव वालों ने कोतवाली में डाला डेरा! first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment