देहरादून: यशपाल आर्य और उनके बेटे की कांग्रेस में वापसी होते ही कांग्रेस में बगावती सुर उठने लगे है। कांग्रेस की महिला नेत्री सरिता आर्य ने पार्टी छोड़ने की धमकी तक दे डाली है। सरिता आर्य ने सोशल मीडिया में पोस कर लिखा है कि अगर संजीव आर्य को नैनीताल से पार्टी टिकट देती है, तो उनके पास विकल्प खुले हैं। कुल मिलाकर उन्होंने सीधेतौर पर पार्टी छोड़ने का एक तरह से ऐलान कर दिया है।
वहीं, कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी नाराज बताए जा रहे हैं। कांग्रेस के सामने पार्टी छोड़कर गए नेताओं की वापसी को लेकर खुशी और बगावत दोनों ही देखने को मिल रही है। जहां तराई और नैनीताल में ज्यादातर लोग खुश नजर आए। वहीं, कुछ लोग यशपाल की वापसी से नाराज भी नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस में बागी नेताओं की वापस को लेकर उठे बवाल को दबाना और मैनेज कराना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती मानी जा रही है। बगावती सुर सुनाई देने के बाद कांग्रेस ने उनको मैनेज करने के प्रयास भी तेज कर दिए हैं। हरीश रावत समेत अन्स बेड़े नेताओं का कहना है कि सरिता आर्य से बात की जाएगी।
The post उत्तराखंड : यशपाल की वापसी, कांग्रेस में घमासान, कैसे थमेगा बवाल first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment