उत्तरकाशी: भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लापता तीन पोर्टरों के शव बरामद कर लिए गए हैं. तीनों ही पोर्टर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) गश्ती दल के साथ सीमा पर गए थे. लौटते वक्त बर्फबारी के कारण वो रास्ता भटक गये थे। तब से ही लापता तीनों पोर्टरों की तलाश की जा रही थी।
पोर्टरों के शव आइटीबीपी की नीला पानी चौकी से डेढ़ किलोमीटर दूर सीमा की ओर बर्फ में दबे मिले। मृतक पोर्टरों में संजय सिंह (24) पुत्र दलबीर सिंह निवासी ग्राम नाल्ड, पोस्ट ऑफिस गंगोरी उत्तरकाशी, राजेंद्र सिंह (25) पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम (स्युना) सिरोर, पोस्ट ऑफिस नेताला उत्तरकाशी और दिनेश चौहान (23) पुत्र भरत सिंह चौहान निवासी ग्राम/पोस्ट ऑफिस पाटा उत्तरकाशी शामि हैं।
The post उत्तराखंड ब्रेकिंग: तीन पोर्टरों के शव बरामद, कुछ दिन पहले हो गए थे लापता first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment