अल्मोड़ा : आफत की बारिश के बाद अल्मोड़ा में मौसम खुलने के बाद थोड़ा राहत है। लेकिन कई रास्ते अभी भी अवरुद्ध है जिस कारण माल लाने ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे में यातायात शुरू नहीं होने से पेट्रोल डीजल की किल्लत शुरू हो गई। पेट्रोल की किल्लत से स्थानीय लोग और पर्यटक परेशान हैं।
गुरुवार को पर्यटक भी यहां पेट्रोल नहीं मिलने से परेशान रहे। वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लोग पेट्रोल के लिए लाइन में लगे रहे लेकिन पेट्रोल पंप चालकों ने वहां नो पेट्रोल का बोर्ड लगा दिया।
जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे ने बताया कि सड़क बंद होने की वजह से अभी परेशानी है। जल्द ही पेट्रोल डीजल की किल्लत दूर की जाएगी। जिले में 22 पम्प है। सभी में किल्लत बनी हुई है।लोग पेट्रोल के लिए परेशान हैं। अधिकतर पेेट्रोल पंपों पर नो पेट्रोल का बोर्ड लगा हुआ है।
The post उत्तराखंड के इस जिले में पेट्रोल की किल्लत, पर्यटक-स्थानीय लोग परेशान first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment